आवाज़ ए हिमाचल
14 अक्तूबर। नगर पंचायत दौलतपुर चौक में चल रही श्री रामलीला का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा नेता सुशील कालिया ने रामलीला मंचन में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और प्रभु श्री राम के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। जिसमें राजा दशरथ पुत्र वियोग में अपने प्राण त्याग देने का दृश्य दिखाया। इसी के साथ भरत श्रीराम को मनाने चित्रकूट गए।
इस दौरान राम-भरत मिलन को देखकर दर्शक भावुक हो उठे। भरत जी श्रीराम को वापस चलने के लिए निवेदन करते हैं, परंतु भगवान पिता के वचन को पूर्ण करने के लिए इसे अस्वीकार कर देते हैं। ततपश्चात सूर्पणखा प्रसंग को दर्शाया गया, जिसमें लक्ष्मण क्रोधित होकर उसके नाक-कान काट देते हैं। तब वह अपने भाई रावण के पास जाती है।