आवाज़ ए हिमाचल
22 फरवरी। नगर निगम सोलन के तहत कोटलानाला स्थित एक पार्किंग में रविवार रात एक विशालकाय पेड़ गिरने से करीब पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन व नगर नगर निगम की लापरवाही के कारण यह हादसा पेश आया है। पार्किंग के मालिक इस पेड़ को काटने के संबंध में 2018 से मांग कर रहे थे। उन्होंंने प्रशासन व नगर निगम को इस बारे में कई बार पत्राचार व स्वयं कार्यालय जाकर अवगत करवाया, लेकिन प्रशासन व नगर निगम की नींद नहीं टूटी।
पार्किंग मालिक का कहना है कि प्रशासन व वन विभाग द्वारा तीन पेड़ों को काटने की अनुमति भी दे दी गई थी, लेकिन नगर निगम द्वारा इसके बाद भी यह पेड़ नहीं काटे गए। उनका कहना है कि वह 77 वर्षीय बुजुर्ग हैं इसके बावजूद पैदल चलकर कार्यालयों के चक्कर काटने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस घटना में जिन गाड़ियों का नुकसान हुआ है, उनके मालिकों को उचित मुवावजा दिया जाए। इस पार्किंग में और भी ऐसे कई पेड़ हैं, जो गिरने के कगार पर हैं। यदि नगर निगम इनको समय रहते नहीं काट लेता तो आने वाले दिनों में कोई और हादसा हो सकता है।