आवाज़ ए हिमाचल
21 सितम्बर । नगर निगम शिमला में जनता के पैसों की जमकर बर्वादी करने वाला एक कारनामा मेयर सत्या कौंडल के संजौली वार्ड से सामने आया है। यहां नगर निगम ने 32 लाख रुपये खर्च कर संजौली चौक से अपर नॉर्थ ओक के लिए एंबुलेंस रोड तो तैयार करवा दिया लेकिन इसमें चढ़ाई इतनी टेढ़ी है कि एंबुलेंस तो क्या दूसरी गाड़ियां भी नहीं चढ़ पाईं।
स्थानीय लोगों ने जब नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाए तो निगम के द्वारा तुरंत ही इस सड़क को तोड़कर इसकी री ग्रेडिंग शुरू कर दी गई। जिसमें 15 लाख रुपये और खर्च होंगे। लोगों के मुताबिक नगर निगम पैसों की बर्बादी कर रहा है। एक सड़क के लिए दो-दो बार टेंडर करने पड़ रहे हैं। जो सड़क 32 लाख में बननी थी अब उस पर 50 लाख रुपये से ज्यादा पैसे खर्च होंगें ।
नगर निगम रिटेनिंग वॉल देकर सड़क की री ग्रेडिंग कर रहा है ताकि गाड़ियां चढ़ सके। निगम का तर्क है कि पहले साथ लगती जमीन पर काम की अनुमति नहीं मिली लेकिन सवाल उठता है कि जब अनुमति नहीं मिली तो ऐसी सड़क बनाना क्या जरूरी था जिस पर गाड़ियां नहीं चढ़ पाती।