आवाज ए हिमाचल
शिमला। नगर निगम शिमला के चुनावों का बिगुल बज गया है। राज्य चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को जारी शेड्यूल के मुताबिक दो मई को नगर निगम शिमला के लिए मतदान होगा और चार मई को रिजल्ट निकलेगा। नगर निगम पालमपुर के उपरला पालमपुर वार्ड के उपचुनाव के लिए भी यही शेड्यूल रहेगा।
नगर निगम का चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवार 13 अप्रैल से दावेदारी पेश कर सकते हैं, क्योंकि13 अप्रैल से नामांकन प्रकिया शुरू हो जाएगी। 13, 17 और 18 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया चलेगी। 19 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 21 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि है। शिमला नगर निगम के 24 वार्डों के लिए मतदान होना है। जून 2022 से नगर निगम शिमला के चुनाव लंबित हैं। इस बीच कोर्ट में लंबित मामलों और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के कारण यह चुनाव नहीं हो पाए थे।
नगर निगम शिमला के निवर्तमान पार्षदों का कार्यकाल जून 2022 में ही समाप्त हो चुका था। मेयर-डिप्टी मेयर और पार्षदों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद शिमला नगर निगम पर प्रशासक का राज चल रहा है। डीसी शिमला नगर निगम शिमला के प्रशासक है।
राज्य चुनाव आयोग की ओर से नगर निगम चुनावों के लिए मतदाता सूचियों को लगभग तैयार कर लिया गया है। छह अप्रैल को नगर निगम शिमला के चुनावों के लिए मतदाता सूचियों का अंतिम प्रारूप प्रकाशित किया जाएगा। वहीं, सरकार की ओर से शहर के अलग-अलग वार्डों के लिए आरक्षण रोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है। इस बार भी शहर के 34 वार्डों में पार्षदों के लिए चुनाव होना है।
आचार संहिता लागू
राज्य चुनाव आयोग की ओर से चुनावों की अधिसूचना जारी होने के तुरंत बाद शिमला शहर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में अब नए विकासात्मक कार्य शुरू करने पर शहर में रोक लग गई है। आदर्श आचार संहिता छह मई तक लागू रहेगी।
चुनावी शेड्यूल
13, 17 और 18 अप्रैल को नामांकन
19 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी
21 को नामांकन वापसी, चिन्ह आबंटन
दो मई को मतदान, चार को परिणाम
छह मई को पूरी होगी चुनाव प्रक्रिया।