नगर निगम मंडी के 15 वार्डों के लिए 7 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

ब्यूरो,मंडी
13 मार्च। नगर निगम मंडी के 15 वार्डों के लिए 7 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगी। राज्य चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की घोषणा के साथ ही नगर निगम मंडी में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। नगर निगम मंडी के निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि सभी वार्डों के लिए 22 से 24 मार्च तक सुबह 11 से सायं 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
वार्ड नंबर 1 से 13 के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सदर और 14 व 15 वार्ड के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम बल्ह स्थित नेरचौक के कार्यालय में नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं।
25 मार्च को सुबह 10 बजे से संबंधित एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 27 मार्च को सायं 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापिस ले सकते हैं। इसके तुरंत बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएंगे।
7 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगी। वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद एमसी मुख्यालय मंडी में मतगणना की जाएगी।
ये हैं नगर निगम मंडी के 15 वार्ड
नगर निगम मंडी में वार्ड नं.1 खलयार, वार्ड नं. 2 पुरानी मंडी, वार्ड नं. 3 पड्डल, वार्ड नं. 4 नेला, वार्ड नं. 5 मंगवाई, वार्ड नं. 6 सन्यारड, वार्ड नं. 7 तल्याहड़, वार्ड नं. 8 पैलेस कॉलोनी-1, वार्ड नं. 9 पैलेस कॉलोनी-2, वार्ड नं. 10 सुहड़ा, वार्ड नं. 11 समखेतर, वार्ड नं. 12 भगवाहन, वार्ड नं. 13 थनेहड़ा, वार्ड नं. 14 बैहना और वार्ड नं. 15 दौहन्धी है।
लगभग 32535 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
चुनाव में नगर निगम मंडी के लगभग 32535 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । इनमें 16514 महिला और 16021 पुरूष मतदाता शामिल हैं। मतदाता सूची में नए वोट बनाने को दिए नाम जोड़ने का कार्य शनिवार को पूरा कर लिया जाएगा। फाइनल मतदाता सूची सोमवार को प्रकाशित होगी।
नगर परिषद नेरचौक और नगर पंचायत करसोग में भी लागू हुई आदर्श चुनाव आचार संहिता
ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि नगर परिषद नेरचौक के वार्ड डडौर और नगर पंचायत करसोग के वार्ड नंबर 7 बरल में भी खाली सीटों के लिए 7 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके चलते नगर परिषद नेरचौक और नगर पंचायत करसोग में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
यहां नामांकन संबंधित निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम के कार्यालय में 22 से 24 मार्च तक सुबह 11 से सायं 3 बजे तक नामांकन दाखिल जा सकते हैं।
25 मार्च को सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 27 मार्च को सायं 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापिस ले सकते हैं। इसके तुरंत बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएंगे। 7 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगी। वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद संबंधित संबंधित नगर निकाय मुख्यालय में मतों की गिनती की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *