आवाज ए हिमाचल
19 मार्च। नगर निगम चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। धर्मशाला में 17 वार्डों में चुनाव होने हैं तो इसके लिए मतदाताओं को मत बनाने के लिए अंतिम अवसर की समय अवधि भी पूरी हो चुकी है। ऐसे में एक रौचक मामला नगर निगम के वार्ड 15 खनियारा का सामने आया है। जिसमें पूरा परिवार वार्ड नंबर 15 के तहत स्थापित मतदान केंद्र में ही मतदान करता आया है।लेकिन इस बार की रौचकता यह है कि परिवार के मुखिया सहित तीन सदस्यों के मत वार्ड 15 खनियारा से सरकारी वार्ड 16 फतेहपुर में चले गए हैं, जबकि उनकी बेटी जो उनके साथ उसी घर में रहती है उसका मत वार्ड नंबर 15 खनियारा में है। इस सब से खफा व्यक्ति ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है और इस तरह की गड़बड़ को उजागर करते हुए शिकायत की है।
शिकायतकर्ता वार्ड 15 से सेवानिवृत्त अधिकारी त्रिलोक शर्मा ने जिलाधीश कांगड़ा जिला निर्वाचन आयोग राज्य चुनाव आयोग को पत्र भेज कर पूछा है कि उनका, उनकी धर्मपत्नी व बेटे का वोट कैसे वार्ड नंबर 16 में स्थानांतरित कर दिया गया। जबकि वह इसी वार्ड में मतदान करते आए हैं। उन्होंने यह भी पक्ष रखा है कि यह कैसी गड़बड़ है, जब उनके साथ रहने वाली उनकी बेटी का वोट वार्ड नंबर 15 में ही है।