आवाज़ ए हिमाचल
प्रतिनिधि/नगरोटा बगवां। स्टेट सीआईडी के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बुधवार रात को नगरोटा बगवां की बडोह तहसील के खर्ट गांव में दिल्ली के एक 23 वर्षीय युवक को 11.27 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार यह युवक भारी मात्रा में चिट्टा बेचने की फिराक में था। टास्क फोर्स को जब इस बारे गुप्त सूचना मिली तो उन्होंने इसे पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया तथा एक योजनाबद्ध तरीके से बुधवार रात को चिट्टा की भारी भरकम खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान अभिषेक निवासी संगम विहार दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में जुड़ी अन्य कड़ियों को तलाशा जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजिंद्र कुमार जसवाल ने बताया कि मुख्य आरक्षी अंकुश कुमार, रोकी कुमार, आरक्षी, अमित कुमार व योगेश कुमार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। नगरोटा बगवां पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।