आवाज़ ए हिमाचल
09 अप्रैल।आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा नेता बौखला गए है तथा इसी बौखलाहट में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आनन फानन में रात को ऐसे लोगों को पार्टी में शामिल कर लिया जिसका जनाधार शून्य है। आम आदमी पार्टी के नेता अभिषेक ठाकुर ने कहा कि इन लोगों पर कई गम्भीर आरोप लगे थे तथा पार्टी हाईकमान इन्हें निष्कासित करने वाली थी,जिसकी भनक इन लोगों को भी लग गई थी तथा यही कारण है कि वे भाजपा में शामिल हो गए।
उन्होंने कहा कि इन लोगों के जाने से आम आदमी पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा,बल्कि पार्टी पहले से अधिक मजबूत होगी।उन्होंने कहा कि इन लोगों का जरा भी आधार नहीं है तथा वे इस काबिल भी नही थे कि उन्हें सबसे बड़ी पार्टी होने का दम भरने वाली भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पार्टी में शामिल करवाएं,लेकिन इस पूरे प्रकरण ने एक बात जरूर सामने ला दी है कि भाजपा हिमाचल में ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी आम आदमी पार्टी से इस कद्र डरी हुई है कि नकारे व बिना जनाधार वाले लोगों को पार्टी में शामिल करवाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को रात को जागना पड़ा।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐसे लोगों को अपनी पार्टी में शामिल कर कोई तीर नहीं मारा बल्कि अपनी बोखलाहट दिखा दी कि वे आप से किस तरह घबराई हुई है।उन्होंने कहा कि हिमाचल में अभी तो आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का एक ही कार्यक्रम हुआ है,जब पूरी तरह से प्रचार प्रसार शुरू होगा तब भाजपा व कांग्रेस का क्या होगा।उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता भाजपा व कांग्रेस से तंग है तथा आम आदमी पार्टी की तरफ देख रही है।पंजाब के तर्ज पर हिमाचल में आम आदमी आप की सरकार बनाने जा रहे है।