आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च महीने में संचालित की गई दसवीं व जमा दो की परीक्षाओं में जो विद्यार्थी नकल करते पकड़े गए थे, उनकी परीक्षा इस बार कैसिल कर दी है। इन विद्याथियों को अगले साल एक बार फिर से परीक्षाओं में भाग लेना होगा। बोर्ड की ओर से नकल करते पाए गए दोषी परीक्षार्थियों पर कार्रवाई की है। इन मामलों की जांच के लिए बोर्ड ने 10 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। जिन विद्यार्थियों पर नकल करने का आरोप था, उन विद्यार्थियों को बोर्ड कार्यालय में पक्ष रखने के लिए बुलाया था। उक्त विद्यार्थियों ने अपना बात बोर्ड के समक्ष रख दी। छात्रों का पक्ष सुनने के बाद संबंधित कमेटी ने बोर्ड को सिफारिश की। उसी सिफारिश के आधार पर बोर्ड ने आगामी कार्रवाई की है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 10वीं व 12वीं टर्म-2 परीक्षा के दौरान नकल के करीब 138 मामले आए थे। जिन विद्यार्थियों ने जिस पेपर में नकल की थी, उनके पेपर कैंसिल कर दिए गए हैं।