आवाज़ ए हिमाचल
12 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में लगातार भूकंप के झटकों से धरती हिल रही है। तीन दिन पहले भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर चार रही थी, लेकिन सोमवार शाम को हुए भूकंप की तीव्रता पांच से ज्यादा रही। इस कारण लोगों में दहशत का माहौल है। सोमवार शाम करीब 7.32 बजे कांगड़ा, कुल्लू व चंबा जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़ क्षेत्र रहा है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। लंबे समय से प्रदेश के तीनों जिलों में भूकंप में झटके महसूस किए जा रहे हैं।
पिछले शनिवार को भी प्रदेश में भूकंप आया था। इस साल यह दूसरी बार भूकंप हुआ है। 9 जनवरी की रात 8.21 बजे भी 4.02 की तीव्रता से भूकंप हुआ था और इसका केंद्र शाहपुर का करेरी क्षेत्र रहा था। साल की शुरुआत में 11 दिन में ही दूसरी बार भूकंप से लोगों में दहशत हैं।