आवाज ए हिमाचल
परवाणू। आईसीएफएआई (इक्फाई) विश्वविद्यालय कालूझंडा मे शुक्रवार को नए सत्र 2023 के लिए प्रॉस्पेक्टस का अनावरण किया गया, जिसमे कुलपति प्रो.(डॉ.) केशव शर्मा, रजिस्ट्रार ऍमके सोनी, आईजीआईडी बद्दी के जोनल मैनेजर जगजीत सिंह भामरा (हिमाचल, हरियाणा, पंजाब एवं जम्मू कश्मीर), कलस्टर हेड नरेश कुमार, ब्रांच हेड प्रियंका व अन्य स्टाफ ने नए सत्र के लिए प्रॉस्पेक्टस का अनावरण किया। इस दौरान मीडिया जगत और विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अध्यापक आदि मौजूद रहे।
आए हुए अतिथियों को आईजीआईडी विभाग द्वारा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कुलपति ने 2023 सत्र मे बी फार्मेसी, बीएससी मेडिकल, बीसीए, एमएससी. बॉटनी, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री आदि नए कोर्स के बारे में सूचना दी। आईसीएफआई (इक्फ़ाई) के आईजीआईडी विभाग हेड ने संक्षेप मे इक्फ़ाई ग्रुप की जानकारी दी। इक्फ़ाई विवि विद्यार्थियों के लिए विभिन्न तरह की स्कॉलरशिपों के बारे मे अवगत किया।
इस मौके पर ब्रांच मैनेजर प्रियंका, प्रदीप भुंबला, अभिषेक पंवार, इंद्रपाल, अभिजोत सिंह, सुरभि, अमन कौर, दिनेश, हितेश चौधरी, दलजीत, अभिषेक कुमार, पुष्पेंद्र, सौरव भोगल आदि उपस्थित रहे।
æ