नए मतदाताओं का 11 सितंबर तक होगा ऑनलाइन/ऑफलाइन पंजीकरण

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

नैहरियां। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां में बुधवार को स्वीप यानी सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत मतदाता पंजीकरण जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में मुख्य अतिथि के रुप में नायब तहसीलदार-निर्वाचन मनविंदर सिंह ने शिरकत की।

उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए बताया कि 16 अगस्त से 11 सितंबर 2022 तक विशेष मतदाता पंजीकरण अभियान निर्वाचन आयोग की ओर से चलाया जा रहा है। ऐसे युवा जिन्होंने 1 अक्टूबर , 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो या जिनका जन्म 1 अक्टूबर 2004 या इससे पहले हुआ हो, वे अपना नाम चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के संबंधित 102 पोलिंग बूथों पर मतदाता सूची में दर्ज करवाएं। इसके लिए एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आधार कार्ड, राशन कार्ड, अभिभावक का मतदाता पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र, स्वयं सत्यापित छाया प्रति साथ लेकर आना होगा। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने 2020 में पंचायत चुनावों के समय अपना वोट बनवाया था, वे भी देख लें कि विधानसभा चुनावों के लिए उनका नाम पंजीकृत है या नहीं ।

इस मौके पर चुनाव कानूनगो अजय कुमार ने बताया कि वर्तमान फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में कोई भी नागरिक अपने नाम के दर्ज होने की पुष्टि इंटरनेट वेबसाइट “http://ceohimachal.nic.in” में ” हिमाचल प्रदेश की मतदाता सूचियां ” शीर्षक पर कर सकता है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त वेबसाइट राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल ( एनवीएसपी) / वोटर पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन ऐप पर ई- रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है , जिसमें इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं।

इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ईं. प्रवेश शर्मा ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को वोट का महत्व बताया और उनसे आह्वान किया कि वे अपने घर जाकर अपने परिवार और पड़ोसियों को वोट का महत्त्व बताएं और वोटर कार्ड फॉर्म को आधार कार्ड से लिंक करना सिखाएं। इस अवसर पर समूह अनुदेशक सुरेंद्र सिंह और अन्य अनुदेशक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *