आवाज़ ए हिमाचल
08 नवंबर।नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन की एक बैठक आज लोक निर्माण विश्राम गृह कोटला में संपन्न हुई। बैठक में कांगड़ा जिला प्रधान रजिंदर मन्हास विशेष तौर पर उपस्थित थे।इस बैठक में आगामी 12 नवंबर को होने वाली गेट मीटिंग व 24 नवंबर की पेन डाउन स्ट्राइक के बारे में कर्मचारियों ने अपनी रणनीति तय की।
इस अवसर पर कोटला ब्लॉक प्रधान दविंदर सिंह, महासचिव राहुल मन्हास,जल शक्ति विभाग से रामलाल,फिरोज, दीपक, शिक्षा विभाग से मान सिंह,राजेश कुमार,अजय कुमार,जोगिंदर सिंह, संजय कुमार के साथ अलग-अलग विभागों के कई कर्मचारी शामिल हुए।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रधान रविंद्र सिंह ने कहा कि कोटला ब्लॉक का हर कर्मचारी पेंशन बहाली के लिए एकजुट है और सरकार से अपील करता है कि 10 नवंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में 2009 की अधिसूचना और 2003 से 2017 के दौरान रिटायर हुए कर्मचारियों को ग्रेजुटी का लाभ अति शीघ्र प्रदान किया जाए।