आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
10 अक्टूबर।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नंद में चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का सोमवार को समापन हो गया।इस दौरान पूर्व प्रधान व समाजसेवी वीरेंद्र शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।इस शिविर में एनएसएस के 42 स्वयंसेवियों ने भाग लिया,जिसमें 23 छात्राएं तथा 19 छात्र शामिल रहे।यह सभी शिविर के दौरान पाठशाला परिसर में ही ठहरे। इस दौरान स्वयंसेवियों ने पाठशाला परिसर,आयुर्वेदिक चिकित्सालय नंद के परिसर, शिव मंदिर परिसर तथा गांव करलाटा में स्वच्छता तथा साफ सफाई का कार्य किया। पाठशाला के प्रधानाचार्य राम प्यारा ने जानकारी देते हुए कहा कि यह शिविर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, उन्होंने स्वयंसेवियों, उनके अभिभावकों तथा पाठशाला के सभी अध्यापकों को बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के मन में कार्य शीलता, एकजुटता तथा मिलजुल कर कार्य करने की क्षमता पैदा होती है।एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी सुशील शर्मा व संतोष कुमारी तथा प्रतिदिन आए स्रोत व्यक्ति द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान की गई।
मुख्य अतिथि ने अपनी ऐच्छिक निधि से ₹11000 की सहयोग राशि प्रदान की।पाठशाला के दिनेश कुमार, ज्ञानचंद, महेंद्र सिंह ,तमन्ना ने शिविर के दौरान अपनी अहम भूमिका निभाई ।