शांति गौतम बीबीएन
16 दिसंबर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंद में हर्षोल्लास से मनाया विजय दिवस। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं । बच्चों ने नारा लेखन, पेंटिंग में तथा कविता पाठ में भाग लिया । कविता पाठ में नवम् कक्षा की छात्रा अनुराधा ठाकुर ने हंडूरी बोली की कविता ” हायें विजय दिवस मनाणा “प्रस्तुत की । इसके साथ ही दसवीं कक्षा की छात्रा कंचन ने” वीर सैनिक” नामक कविता पढ़कर वीर सैनिकों के शौर्य और पराक्रम की याद दिलाई । कुमारी निवेदिता ने” आजादी का महत्व”
नामक कविता से सबका मन मोह लिया। इन तीनों बेटियों के कविता पाठ से पाठशाला के सभी बच्चे बहुत प्रभावित हुए । प्रधानाचार्य राम प्यारा ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें अपनी तीनों सेनाओं के सैनिकों का आदर सम्मान करना चाहिए । जिनकी बदौलत हम सुरक्षा पूर्वक अपना जीवन यापन करते हैं। देश पर जब भी कोई संकट आए तो हमें मिलजुल कर एकता का परिचय देना चाहिए। प्रवक्ता दिनेश कुमार ने इतिहास की गहन जानकारी बच्चों को दी ।
इस आयोजन में पाठशाला की सोनिया, मीनाक्षी, वन्दना ,शैलजा, प्रीति ,दीक्षा ,प्रियंका, मुस्कान, चेतना ,नितिन ,निष्ठा ,पंकज ,विकास, विजय, अनीश, यशपाल ,अभिषेक ,जतिन ,तथा राहुल ने भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में प्रवक्ता दिनेश कुमार, धर्मपाल ठाकुर, यशपाल नेगी, मोहिंद्र सिंह राणा,वन्दना, ज्ञानचंद,सुशील कुमार, प्रीतपाल सिंह,कमल, नरेश कुमार, अनीशा, विनीत, सुरेंद्र पाल,जोगिंदर, तृप्ता, नरेश शर्मा, सतीश, धीरज कुमार, तमन्ना , शैलजा तथा राजकुमार आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।