आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
30 अक्तूबर । “देश हमें देता सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें ” इस कथन को चरितार्थ किया है नंड स्कूल के रामगोपाल शास्त्री ने जिन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति के दिन अपने विद्यालय को 35 हजार मूल्य का कूलर भेंट किया तथा साथ ही बच्चों को मिठाई शादी के लिए 2500रु भी दिए। रामगोपाल शास्त्री ने शिक्षा विभाग में 26 नवम्बर 1999 को सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेड़ा से बतौर शास्त्री अपनी सेवा शुरू की थी तथा 22 साल की गौरवपूर्ण सेवा के पश्चात आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल नंड से सेवानिवृत्त हुए। अपनी सेवानिवृत्ति के दिन विद्यालय के लिए 35 हजार रु का कुलर भेंट कर के एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। इसके लिए ग्राम पंचायत की प्रधान सपना देवी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्यारा ने राम गोपाल शास्त्री का धन्यवाद किया।
आज विद्यालय स्टाफ तथा पंचायत सदस्यों ने राम गोपाल शास्त्री को भावभीनी विदाई दी तथा उनके उज्जवल सेवानिवृत्त जीवन की कामना की। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी सुरेन्दरा कमारी, प्रधानाचार्य राम प्यारा . पंचायत प्रधान सपना देवी , उपप्रधान हुकुम चन्द, धर्म पाल , ज्ञान चंद, यश पाल,नरेश कुमार ,धीरज .देवी राम, राज कुमार, सुरेंद्र कुमार, जोगिंदर सिंह, सतीश कुमार.विनीत.नीलम,तृप्ता, शैल्जा, नरेश शर्मा, तमन्ना, कमल कुमार. मोहन लाल शर्मा , प्यार चंद, सोमनाथ शर्मा, सुनील भट्ट,रामेश्वर शर्मा, राममूर्ति शर्मा, चेत राम, कपिल, राजेश शर्मा,आदि मौजूद थे।