आवाज ए हिमाचल
16 जून। जिला पुलिस प्रमुख डा. अखिल चौधरी व डीएसपी रमिंद्र सिंह काहलों की दिशा निर्देशों के तहत नयां नंगल पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त दों लोगों को एक किलो अफीम बरामद करने की जानकारी मिली है। इस बारे में और जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवन चौधरी ने कहा कि नयां नंगल पुलिस के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सरताज सिंह को एक गुप्त सुचना मिली थी कि गुरुद्वारा सिंह सभा नयां नंगल सेक्टर दो के निकट दो युवक नशे का सामन बेच रहे हैं,
तो नयां नंगल पुलिस चौकी के प्रभारी सरताज सिंह ने तुरंत कारवाई करते हुए कल्याण सिंह पुत्र प्यारे लाल निवासी राजनगर व बल्लू लाल पुत्र नत्थू राम निवासी बरेली यूपी को पकड़ का तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो अफीम जिसका मार्केट में मुल्य एक लाख से भी अधिक का है बरामद की। बल्लू नामक पकड़ा गया युवक यूपी से अफीम लाता था जबकि इसे बेचने की जिम्मेदारी कल्याण सिंह उर्फ कल्लू की होती थी। उन्होंने कहा कि पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर गहनता से पूछताछ की जाएगी ताकि पता चल सके कि कहा से अफीम लेकर आए और कहां बेचते थे।