नंगल में चाइना डोर का कहर: बाइक सवार युवक की गर्दन में गहरे जख्म, बीबीएमबी अस्पताल रेफर

26 जनवरी: प्रतिबंध के बावजूद चाइना डोर की अवैध बिक्री और इसके कारण हो रहे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला श्री आनंदपुर साहिब–नंगल मुख्य मार्ग पर कस्बा एमपी कोठी के पास सामने आया, जहां चाइना डोर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार भानुपल्ली निवासी अमृत अपने छोटे बच्चे के साथ बाइक पर गांव छुट्टेवाल जा रहा था। इसी दौरान अचानक सड़क पर उड़ रही चाइना डोर उसकी गर्दन में फंस गई। जैसे ही उसने हाथ से डोर हटाने की कोशिश की, उसकी उंगलियों में भी गंभीर चोटें आ गईं। हादसे में अमृत की गर्दन बुरी तरह कट गई।

घायल युवक को तुरंत सिविल अस्पताल नंगल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे बीबीएमबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। बीबीएमबी अस्पताल में उसकी गर्दन पर आधा दर्जन से अधिक टांके लगाए गए।

घायल के मामा ने बताया कि उनका भांजा अपने बेटे को छोड़ने जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रतिबंध के बावजूद क्षेत्र में चाइना डोर की खुलेआम और गुप्त तरीके से बिक्री हो रही है, जिससे लोगों की जान खतरे में पड़ रही है।

परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि चाइना डोर बेचने और इसका इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही इसकी सप्लाई करने वाले नेटवर्क को तोड़ने के लिए विशेष और गुप्त अभियान चलाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *