आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
16 अगस्त । उपमंडल नादौन के धौलासिद्ध वेल बीइंग युवा मंडल भोऊ के सदस्यों और कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा के सौजन्य से 75वां स्वतंत्रता दिवस आयोजित कर तिरंगा फहराया गया । इसमें कृषि विज्ञान केंद्र हमीरपुर स्थित धनपुर से डॉ नवनीत जारियाल शामिल हुए । इसके अतिरिक्त सोनू कुमार प्रधान धोलासिद्ध बेल बीइंग यूथ क्लब के अतिरिक्त सुम्ना देवी ,मनीष कुमार, दिनेश कुमार उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में स्कूल बच्चों को मिठाई बांटी गईं ।
