आवाज ए हिमाचल
02 मार्च। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल व उनकी धर्मपत्नी शीला धूमल नेे मंगलवार को राधाकृष्णनन मेडिकल कालेज में कोरोना वैक्सीन लगवाई। उन्होंने सभी को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आने के लिए भी प्रेरित किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को टीकाकरण के लिए स्वेच्छा से आगे आना चाहिए और इस महामारी के प्रसार को रोकने में अपना बहुमूल्य सहयोग देना चाहिए।उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन का टीका लगाते वक्त उन्हें दर्द का कोई एहसास नहीं हुआ। पता भी नहीं लगा और टीका भी लगा गया।
केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने न सिर्फ कोरोना वायरस का टीका विकसित किया, बल्कि इसे विदेशों में भी भेजा। बता दें कि जिला हमीरपुर में कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण शुरू हो गया है।तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों को सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में नि:शुल्क टीके लगाए जाएंगे। हमीरपुर जिला में लगभग 50 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।इसके लिए को-विन ऐप पर ऑनलाईन पंजीकरण करवाने के साथ-साथ टीकाकरण सत्र पर ऑनसाइट पंजीकरण भी करवाया जा सकता है। 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को मेडिकल काउंसिल से मान्यता प्राप्त मेडिकल प्रैक्टिशनर से जारी गंभीर बिमारी से संबंधित प्रमाण-पत्र साथ लगाना होगा।