धूमल के जन्मदिन पर बिलासपुर में लगाया जाएगा विशाल रक्तदान शिविर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर।

8 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के जन्मदिन पर बिलासपुर क्रिकेट संघ द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रक्तदाताओं के अलावा युवा वर्ग विशेष रूप से भाग लेगा। यह जानकारी देते हुए बीसीसीआई सीनियर टूर्नामेंट कमेटी सदस्य तथा बिलासपुर क्रिकेट सचिव विशाल जगोता ने बताया कि प्रो. धूमल के जन्मदिन मनाने को लेकर एक बैठक का आयोजन लुहणु क्रिकेट मैदान के पैवेलियन सभागार में किया गया। जिसमें जन्मदिन को उत्सव की तरह मनाने को लेकर खाका तैयार किया गया तथा सभी की रायशुमारी भी ली गई।

उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को पूर्व मुख्यंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल जी के जन्मदिन और भव्य और सार्थक बनाने के लिए विभिन्न संगठनों का सहयोग लिया जाएगा,  जिसमें विरासत ए कहलूर संस्था, जिला पत्रकार संघ, बिलासपुर क्रिकेट एसोशिएशन, कहलूर विकास सेवा संस्थान, जिला साइक्लिंग एसोशिएशन, देव भूमि संस्था तथा व्यास रक्तदाता समिति के पदाधिकारी और सदस्य बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।

विशाल जगोता ने बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ सुबह 11 बजे से होगा तथा 3 बजे समापन होगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक रक्तदाता इसमें भाग लेने के लिए पहले पंजीकरण अवश्य करवा लें। रक्तदान शिविर का आयोजन लुहणु क्रिकेट मैदान परिसर में किया जाएगा, जिसमें इस अवसर पर रक्तदाताओं को विशेष रिफ्रैशमेंट का वितरण भी किया जाएगा। विशाल जगोता ने बताया कि इस दिन पूरे शहर को प्रो. पीके धूमल के पोस्टरों से सजाया जाएगा। जगोता ने बताया कि इसी रोज जिला अस्पताल, घुमारवीं, बरठीं, झंडूता आदि स्वास्थ्य केंद्रों में युवा जाकर मरीजों में फल वितरित करेंगे।

उन्होंने कहा कि सेवा और समर्पण का ध्येय लेकर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में दयोली स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के साथ उनके दुख सुख को भी सांझा किया जाएगा तथा दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी। विशाल जगोता ने बताया कि प्रो. धूमल के जन्मदिन को लेकर पदाधिकारियों को उनके दायित्व समझा दिए गए हैं तथा डयूटियां भी बांट दी गई हैं।

इस बैठक में जितेंद्र ठाकुर, सतीश ठाकुर, अनिरूद्ध शर्मा, करप्रीत, अमित, शौर्य, करण, विजय, सुभाष, राजेंद्र कुमार, सन्नी कुमार, भरत, अजय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *