आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सलोह मैं वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि की भूमिका हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान ने अदा की। इस दौरान प्रधानाचार्य विजय भूषण ने मुख्यातिथि से कार्यक्रम शुरू करने की अनुमति ली, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शुरू करवाया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि कोविड -19 के समय संस्थान की छात्र संख्या में कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ा। सारे बच्चे स्वस्थ और संपूर्ण रूप से वापस लौटे। उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा का परिणाम 89 प्रतिशत रहा और तीन लड़कियां मेरिट की सूची में रहीं। उन्होंने यह भी कहा कि कला मंच की मांग, शौचालय और चारदीवारी के लिए राशि स्वीकृत है, जो अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, उसे दिलवाया जाए।
इस दौरान संजय सिंह चौहान ने कहा कि मैं यहां मुख्यातिथि के रूप में आने पर अत्यधिक भाग्यशाली और गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि यह मेरा अपना स्कूल है और इसे एक मॉडल स्कूल और मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाना मेरा लक्ष्य है। संजय सिंह चौहान ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और इन्हें सामाजिक कुरीतियों और नशे की लत से बचाना एवं सही राह दिखाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर आधुनिक तकनीक व संसाधन सरकारी स्कूलों में मुहैय्या करवा रही है। संजय चौहान ने कहा कि जो भी स्कूल की मांगे प्रधानाचार्य ने बताई हैं उन्हें शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में होनहार बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।आए हुए अतिविशिष्ट जनों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर एस एस सी प्रधान, पंचायत प्रधान, बच्चों के अभिभावक एवं ग्रामीण मौजूद रहे।