धूप में पटाखे सूखा रही थी महिला, अचानक लगी आग और दशहत में दौड़ पड़े गांव वाले

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

12 अक्टूबर।यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित मोहल्ला इस्लामनगर की शाहनजर कॉलोनी में मकान की छत पर दोपहर में धूप में सुखाए जा रहे पटाखों में आग लग गई और कई धमाके हुए। धमाकों की आवाज दूर तक सुनी गई। इस दौरान छत पर बैठी महिला अर्शी झुलस गई। एसएसपी संजय वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मकान की छत पर ईंट भी टूटी हुई पड़ी मिली।मोहल्ला इस्लामनगर की शाहनजर कॉलोनी में इसरार का मकान है। इसरार की पत्नी अर्शी दोपहर साढ़े बारह बजे छत पर पटाखे सूखा रही थी। इसी दौरान पटाखों में आग लग गई। आग लगने से पटाखों में धमाके होने शुरू हो गए। एक के बाद एक लगातार कई धमाके हुए। इस दौरान महिला अर्शी भी झुलस गई। पटाखों से लगी आग में छत पर पड़ा एक गद्दा भी जल गया। अचानक हुए धमाकों से मोहल्ले के लोगों में दहशत बन गई। इसरार के मकान की छत से धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया। तब लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े।झुलसी महिला को मेरठ के मोदीपुरम एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। धमाके की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पुलिस को मकान में कोई व्यक्ति नहीं मिला। पुलिस ने मकान का ताला लगवा दिया। दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और मकान की छत पर पहुंच कर स्थिति देखी। फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की और फोटोग्राफ के साथ साक्ष्य एकत्र किए। टीम ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की।एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि झुलसी महिला छत पर पटाखे सूखा रही थी। इसी दौरान आग लगने से पटाखों में धमाका हुआ। छत पर कई जगह ईंट भी पड़ी मिली है। इस मामले में मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।शाहनजर कॉलोनी में धमाके के बाद पुलिस ने ड्रोन कैमरे से नगर में निगरानी की। पुलिस ने बताया कि दिवाली तक लगातार ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। किसी के यहां पटाखे मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पटाखे बेचने वालों की सूची देखी जा रही है। अवैध रूप से पटाखों की बिक्री नहीं होने दी जाएगी।सीओ राम आशीष यादव ने गांव कैलावड़ा पहुंच कर विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत पूर्व समय में दर्ज मुकदमे के आरोपी रशीद, असलम, इरशाद, शादाब, हसीन के घर पहुंच कर चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को चेतावनी दी कि अवैध रूप से पटाखा बनाया या विक्रय किया तो कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *