आवाज ए हिमाचल
तरसेम जरियाल, धारकंडी। हिमालयन गद्दी यूनियन हिमाचल प्रदेश व धारकंडी के युवाओं के सहयोग से 12 अप्रैल 2023 को शाम 5 बजे सल्ली शिव मंदिर के नजदीक विद्युत परियोजना कालोनी ग्राउंड में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर अपना व धारकंडी क्षेत्र का नाम ऊंचा कर रहे धारकंडी से तालुक रखने वाले महानुभावों को “धारकंडी रत्न” व ” धारकंडी गौरव धारकंडी प्रेरणा अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
इस दौरान हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक अपनी प्रस्तुति भी देंगे। कार्यक्रम में शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे। सांस्कृतिक संध्या शाम 5 बजे से 10 बजे तक रहेगी जिस दौरान हिमाचली स्टार कलाकार इशांत भारद्वाज, अजय भरमौरी, सुजाता भारद्वाज, प्रवीन हंस, शिवांश भारद्वाज, रोशनी कौशल, रितिका कौशल,गगन सिंह, अजय शर्मा सहित कई स्थानीय कलाकार पहाड़ी गानों का तड़का लगाकर धमाल मचाएँगे, एक से बढ़कर एक पहाड़ी गानों पर तड़का लगाया जाएगा। 10 बजे माला टाँगकर शिव की महिमा का गुणगान किया जाएगा जो रातभर अजय भरमौरी की टीम करेगी। धाम शाम 6 बजे शुरू हो जाएगी।
धारकंडी के खूबसूरत गांब सल्ली में वार्षिक शिव नुआले की सांस्कृतिक संध्या को सफल बनाने के लिए हिमालयन गद्दी यूनियन सल्ली इकाई के सभी सदस्यों ने शाहपुर विधासभा के तमाम लोगों को आमंत्रित किया हैं। इन्होंने बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर फाइनल रूप रेखा तैयार कर ली हैं। इन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने और धौलाधार की वादियों के बीच खूबसूरत गांब सल्ली में 12 अप्रैल 2023 को शिव नुआला व सांस्कृतिक संध्या में आनंद लेने के लिए सपरिवार सहित सादर आमंत्रित किया है।
बैठक के दौरान अर्जुन कुमार, इशांत भारद्वाज, पवन वेदी, तरसेम जरियाल, करनैल सिंह, आशु,हरबंस, सोमनाथ, बिक्रम सिंह,निकू राम, कमलेश सिंह, पवन कुमार, वरियाम,मनोज कुमार, नंद लाल,प्रवीन कुमार, राकेश कुमार,राजकुमार, बिटू राम, पंकज कुमार, अक्षय अत्रि, बलजीत, अशोक कुमार सहित कई अन्य युवा मौजूद रहे।