आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरियाल, धारकंडी। धारकंडी के राजकीय महाविद्यालय रिडकमार में छात्र-छात्राओं के द्वारा आज विधायक केवल सिंह पठानिया के आशीर्वाद से पुनः महाविद्यालय को बहाल करने, उसकी भूमि का चयन करने तथा सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के द्वारा कॉलेज को वार्षिक परीक्षाओं का केंद्र बनाने के बाद केक काटकर अपनी खुशी का इज़हार किया गया।
बच्चों का कहना है कि जब भी उन्होंने कोई भी मांग विधायक के समक्ष रखी, तो उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए बिना विलंब उनकी सारी मांगों को पूरा किया है। बच्चों ने इसके लिए विधायक केवल सिंह पठानिया का आभार जताया है।
इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय रिडकमार के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह, प्रोफेसर हाकम चंद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दरिणी के प्रधानाचार्य नरेन्द्र शर्मा तथा उनका समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।
राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के प्राचार्य डॉ. राकेश पठानिया, रिडकमार के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह, प्रोफेसर हाकम चंद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दरिणी के प्रधानाचार्य नरेन्द्र शर्मा तथा अन्य अध्यापक वर्ग ने भी विधायक केवल सिंह पठानिया का आभार जताया है।