आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरियाल, धारकंडी। विधानसभा हलका शाहपुर के धारकंडी क्षेत्र में नए खुले रिडकमार कॉलेज में आज से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीनियर सेकेंडरी स्कूल दारिणी में कक्षाएं बैठेगी। इससे ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अब घर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अधिसूचना जारी होने व दाखिला पक्रिया शुरू होने के बाद धारकंडी क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार राजकीय महाविद्यालय शाहपुर से प्रोफेसर डॉ. विश्वजीत सिंह, डॉ. राजन शर्मा की मौजूदगी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गई। दाखिला लेने के लिए धारकंडी क्षेत्र की लड़कियां पहुंची, जिसमें नीलाक्षी देवी सपुत्री केवल कृष्णा, दीक्षा ठाकुर सपुत्री सुमन ठाकुर, मीरा देवी सपुत्री मोहिंद्र सिंह, बसंदा कुमारी सपुत्री रविन्द्र कुमार सहित लगभग 8 लड़कियों ने आवेदन किया।
अहम यह कि 12वीं के बाद आगे पढ़ने बाली लड़कियों की बढ़ती संख्या देखकर धारकंडी में आज खुशी की लहर है। लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने ही दाखिले के लिए आवेदन किया है। यह खुशी की बात है कि आवेदन करने वालों में से सिर्फ लड़कियों की संख्या देखने को मिली।
प्रचार्य डॉ. चारु शर्मा व प्रोफेसर डॉ. विश्वजीत सिंह ने धारकंडी के लोगों से आग्रह किया है कि राजकीय महाविद्यालय रिडकमार में जो बीए के अंतर्गत विषय खोले गए हैं। उनमें छात्र-छात्राएं दारिणी स्कूल के प्रांगण में आकर सीधे प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए छात्र-छात्राओं को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की स्व-प्रमाणित छायाप्रतियों के साथ संबंधित प्रभारी प्राचार्य को प्रार्थना पत्र जमा करना होगा।