आवाज़ ए हिमाचल
20 जनवरी।शाहपुर की धारकंडी के प्रतिनिधियों ने वीरवार को कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया से भेंट कर उनके समक्ष क्षेत्र की समस्याएं रखी।प्रतिनिधियों का कहना है कि पिछले चार सालों में धारकंडी क्षेत्र की पूरी तरह से अनदेखी हुई है और विकास के नाम पर लोगों को केवल ठगा ही जा रहा है।
पिछली कांग्रेस की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने केवल सिंह पठानिया के प्रयासों से धारकंडी क्षेत्र को महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगातें दी थी,लेकिन भाजपा सरकार ने विकास को आगे बढ़ाने के बजाए धारकंडी को दस साल पीछे धकेल दिया है।आज न तो उप तहसील दरिणी का भवन बन कर तैयार हुआ है और न ही पशुपालन विभाग के हॉस्पिटल का भवन बना पाया है।
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में करोडों रूपये से दरिणी कुहल का काम पूरा हुआ। कांग्रेस ने जहां विकास को छोड़ा था,भाजपा सरकार में उससे आगे एक इंच भी आगे नही बढ़ पाया है।सड़कों की खस्ताहाल हो चुकी है।जनता दिन प्रतिदिन परेशान होती जा रही है।पठानिया ने धारकंडी क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया कि क्षेत्र की समस्याओं को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष रखा जाएगा और इन कार्यो को पूरा करने की मांग रखी जायेगी।
इस मौके पर उप प्रधान रजिंदर शर्मा, उपप्रधान पप्पू राम,रिटायर आरओ बाल कृष्ण, अक्षय कुमार अत्रि,शशी पाल शर्मा,प्रदीप बलोरिया,वरयाम सिंह,प्रभात जरयाल,सुरेश कुमार,करतार सिंह,निक्कू राम,रमेश कुमार,सूबेदार उत्तम चन्द, रविन्द्र शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।