आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरियाल,बोह
22 मार्च।विश्व जल दिवस पर आज हिमोथान सोसाईटी टाटा ट्रस्ट द्वारा धारकंडी की ग्राम पंचायत हार बोह में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को बताया गया कि जल ही जीवन है। जल के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। हम सब जानते हैं हमारे लिए जल कितना महत्वपूर्ण है।
लेकिन यह सब बातें हम तब भूल जाते हैं, जब अपनी टंकी के सामने मुंह धोते हुए पानी को बर्बाद करते रहते हैं और तब जब हम कई लीटर मूल्यवान पानी अपनी कीमती कार-मोटरसाइकिल को धोने में बर्बाद कर देते हैं। किताबी दुनिया और किताबी ज्ञान को हममें से बहुत कम ही असल जिंदगी में उतार पाते हैं। इसी का नतीजा है कि आज भारत और विश्व के सामने पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। पानी को कैसे टेस्ट कर सकते हैं पानी को स्वच्छ रखने बारे भी विस्तरित जानकारी दी, महत्वपूर्ण जानकारी के बाद ग्रामीणों ने जल बचाने का भी संकल्प लिया।
जल जीवन मिशन जागरूकता कार्यक्रम समन्वयक रघुवीर रावत, अश्वनी शर्मा और अमरप्रीत की अगुवाई में करवाया गया, इस मौके पर स्थानीय पँचायत प्रधान सपना देवी, पप्पू राम उप प्रधान ग्राम पँचायत हार बोह, जलरक्षक भीमचंद, दर्शन कुमार, बबली कौशल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्चना देवी, शुक्ला देवी, आशा वर्कर पिंकी पुष्पा देवी सहित अन्य ग्रमीण उपस्थित रहे उपस्थित रहे।