आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला, 9 जून। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला वीरवार से पर्यटकों के लिए बंद हो जाएगा। पर्यटक अब 18 जून के बाद ही इस स्टेडियम की खूबसूरती हो निहार पाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टेडियम में प्रस्तावित मुख्य सचिवों की बैठक को लेकर सुरक्षा तथा बैठक की तैयारियों को लेकर यह निर्णय लिया गया है।
इससे पहले राष्ट्रपति के 10 जून को हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आने के चलते कालेज के ऑडिटोरियम में भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सुरक्षा जवान इसमें आम लोगों को प्रवेश नहीं दे रहे हैं।
एचपीसीए डायरैक्टर संजय शर्मा ने बताया कि शहर में वीवीआईपी मूवमैंट के चलते वीरवार से स्टेडियम को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा, जोकि 18 जून तक बंद रहेगा।
बुधवार को राष्ट्रपति के दौरे को लेकर भारतीय वायु सेना के हैलीकॉप्टर की लैंडिंग को लेकर रिहर्सल की गई। सिंथैटिक ट्रैक के मैदान में हैलीकॉप्टर की लैंडिंग करवाने के साथ टेक ऑफ करवाया गया। सिंथैटिक ट्रैक में ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लैंड करवाने की योजना है, जिसके चलते सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं को जांचा जा रहा है।
गौरतलब है कि 10 जून को राष्ट्रपति तथा 16 जून को प्रधानमंत्री धर्मशाला आ रहे हैं। जिला भर में सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया गया है। एंट्री प्वाइंटों पर वाहनों की चैकिंग की जा रही है। धर्मशाला शहर में भी सुरक्षा जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है।