एसोसिएशन द्वारा किए गए कार्यों का विवरण भी प्रस्तुत किया गया है। जिसमें मुख्य रुप से करोना महामारी के कारण पर्यटन कारोबार में आई मुश्किलों को हिमाचल प्रदेश सरकार से अवगत करवाना और उस के समाधान के लिए लगातार सरकार से संपर्क साधे रखना शामिल है। सरकार ने होटल व्यवसाय की मांग को भी ध्यान में रखते हुए टैक्स आदि में विशेष छूट दी। एसोसिएशन आने वाले समय में एकजुट होकर पर्यटको को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है।
जिस पर निरंतर कार्य हो रहा है। एसोसिएशन में कुछ प्रस्ताव भी पारित किए गए जिसमें सब सदस्यों ने सहमति जताई। बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिनेश कपूर, जनरल सेक्टरी विवेक महाजन, राजेश सांगडी, चमन ठाकुर, मनी गुलेरिया, सतोवरी ,नडडी ,भागसुनाग धर्मकोट, मैकलोडगंज के होटलियर ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस बैठक में धर्मशाला नगर निगम के मेयर ओंकार नेहरिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।