आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। ICC ने मंगलवार को भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्तूबर से लेकर 19 नवंबर के बीच होगा। वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्तूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले के साथ होगा। आईसीसी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में वर्ल्ड कप 2023 के पांच मैच खेले जाएंगे।
धर्मशाला स्टेडियम में वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला शनिवार 7 अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 10 अक्तूबर को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होगा। तीसरा मुकाबल साउथ अफ्रीका और क्वालीफायर वन टीम के बीच होगा। धर्मशाला में वर्ल्ड कप का चौथा मुकाबला रविवार 22 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच होगा और पांचवा मुकाबला 28 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला जाएगा।