आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए वोट फॉर ओपीएस मुहिम का आगाज कर दिया है। धर्मशाला जिला मुख्यालय में क्रमिक अनशन स्थल पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में इस मुहिम का शुभारंभ किया गया। वहीं इस दौरान वोट फॉर ओपीएस अभियान के पोस्टर जारी करके इस अभियान को शुरू किया।
प्रदीप ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के हर विधानसभा क्षेत्र में इसकी शुरुआत आज ही कर दी गई है, जिसके तहत हर पंचायत को कवर किया जाएगा। प्रदीप ने बताया कि पिछले पौने पांच साल में प्रदेश सरकार ने पेंशन बहाली को केंद्र का मुद्दा बताकर हमेशा टालमटोल ही की है। जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे सिंगल इंजन की सरकारों ने पुरानी पेंशन को अपने राज्यों में लागू कर दिया। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ उसी पार्टी को वोट किया जाएगा, जो पुरानी पेंशन की बात करेगा।
इस अवसर पर राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ वैद्य, राज्य संगठन सचिव महिला विंग पूजा सब्रवाल, महिला विंग राज्य महासचिव ज्योतिका मेहरा, राज्य उपाध्यक्ष नारायण, राज्य मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, राज्य मीडिया सह प्रभारी पवन ठाकुर , राज्य मुख्य सलाहकार सुभाष शर्मा, कांगड़ा जिला प्रधान राजेंद्र मिन्हास आदि मौजूद रहे।