धर्मशाला से कांगड़ा, शाहपुर व पालमपुर रूट पर चलेंगी इलैक्ट्रिक बसें

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

धर्मशाला। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत धर्मशाला बस डिपो को मिली 15 बसों को मुख्यमंत्री ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर जनता को समर्पित कर दिया, साथ ही बसों के शुभारंभ पर उन्होंने धर्मशाला बस स्टैंड से लेकर मैक्लोडगंज तक इलैक्ट्रिक बस में सफर किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इलैक्ट्रिक बसों को लेकर जो भ्रातियां फैलाई जा रही थी, उसके विपरीत यह बसें बेहतर हैं और प्रदूषण मुक्त हैं। यात्रा के दौरान 30 सीटर बस में उनके साथ 40 अन्य भी सवार हैं।
धर्मशाला बस डिपो की इन बसों की सुविधा वीरवार से यात्रियों को मिलनी आरंभ हो जाएंगी। ये बसें धर्मशाला बस स्टैंड से कांगड़ा, शाहपुर, नगरोटा बगवां और पालमपुर रूट पर चलेंगी। इतना ही नहीं, इन बसों को शहर के भीतर भी छोटे रूटों पर मुद्रिका के तौर पर चलाया जाएगा, ताकि स्मार्ट सिटी के बांशिदों को भी परिवहन की सुविधा मिल सके। बुधवार को शुरू की गई इन बसों को हरी झंडी दिखाने के दौरान कृषि मंत्री चंद्र कुमार, सीपीएस किशोरी लाल, धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा, भवानी सिंह पठानिया, केवल सिंह पठानिया, मलेंद्र राजन सहित अन्य मौजूद रहे।

धर्मशाला से कांगड़ा वाया बरवाला, धर्मशाला-कांगड़ा वाया कनेड़, धर्मशाला-कांगड़ा वाया सकोह, धर्मशाला-टंग, धर्मशाला-सतोबरी, धर्मशाला मैक्लोडगंज, धर्मशाला-कांगड़ा वाया 53 मील, टांडा, धर्मशाला-गग्गल वाया सराह, धर्मशाला-कस्बा वाया खनियारा, धर्मशाला-शाहपुर वाया चड़ी, रेहलू, धर्मशाला टांडा वाया सुक्कड़, धर्मशाला नगरोटा बगवां वाया बलधर, धर्मशाला-पुराना कांगड़ा, धर्मशाला-पालमपुर वाया डाढ, धर्मशाला-नगरोटा बगवां वाया मलां, धर्मशाला-चंबी, धर्मशाला-नगरोटा बगवां वाया गग्गल, मटौर रूट निर्धारित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *