आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती दाड़ी की नैना सेना में ऑफिसर बनी है। नैना ने चेन्नई ओटीए में पासिंग आऊट परेड के बाद सिक्किम में सेवाएं प्रदान करेंगी। पासिंग आऊट परेड में नैना के माता-पिता व परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। नैना ने कम्बाइड डिफैंस सर्विसिज (सीडीएस) परीक्षा में टॉप-17 में स्थान बनाया था। ऑफिसर्ज ट्रेनिंग एकैडमी में 11 माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद देश सेवा के लिए तैयार है।
नैना की आरंभिक पढ़ाई नवोदय स्कूल पपरोला में हुई। पिता मदन लाल व माता रवीना चौधरी ने बेटी के हौसलों को उड़ान दी। जमा दो पास करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के कांलिदी कॉलेज में बैचलर इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन किया। इसी दौरान नैना ने 5 बार सीडीएस सहित एफकैट की परीक्षा पास कर 3 बार एसएसबी तक पहुंचने में भी कामयाबी हासिल की। हालांकि इस दौरान फाइनल सिलैक्शन नहीं हो पाई। अब लैफ्टिनैंट के रूप में पासिंग आऊट पर परिवारजनों ने खुशी जताई है।