आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, धर्मशाला। समग्र शिक्षा अभियान के अतर्गत विज्ञान विषय में राज्य संसाधन व्यक्तियों के लिए राज्य स्तरीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का शुभारम्भ ज़िला कांगडा समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना अधिकारी नीना पुन्न द्वारा सकोह (धर्मशाला) में किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रदेश के सभी जिलों के 50 विज्ञान शिक्षक भाग ले रहे हैं।
ज़िला शिक्षण प्रशिक्षण समनव्यक निशा कटोच ने बताया कि इस कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स तैयार किए जाएंगे, जो अपने-अपने जिलों में ज़िला स्त्रोत समूह को प्रशिक्षण देंगें। 5 दिन तक चलने वाले इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में अविष्कार संस्था पालमपुर के विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर ज़िला प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. जोगिंद्र सिंह, डाइट प्रवक्ता सपना धीमान, अविष्कार संस्था के विशेषज्ञ मुदित वर्मा, प्राप्ति भसीन, ज्योति राठी तथा शालू पुरी भी उपस्थित रहे।