आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी ने कहा कि नवंबर और दिसंबर में होने वाली तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षाओं के शीतकालीन विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र बोर्ड उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने प्रदेश के सभी प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशकों को उनके अधीनस्थ आने वाले सभी राजकीय व सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों से इन कक्षाओं के विद्यार्थियों की विषयवार संख्या बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड प्रपत्र के अनुसार खंड बार सूची कंसोलिडेटड सॉफ्ट कॉपी में तैयार करवाकर 10 नवंबर तक ई-मेल पर भेजने को कहा है।
सरकार से मान्यता प्राप्त केवल निजी विद्यालयों के मुख्याध्यापकों, प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि तीसरी व पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों की विषयवार संख्या और प्रश्न पत्र मुद्रण के लिए 100 रुपये प्रति विद्यार्थी और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की विषयवार संख्या व प्रश्न पत्र मुद्रण के लिए कुल राशि 150 रुपये प्रति छात्र बोर्ड कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें।
बोर्ड ने बढ़ाई पंजीकरण की तिथि
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. मधु चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के समस्त राजकीय एवं स्कूल शिक्षा बोर्ड हिमाचल प्रदेश से संबद्धता प्राप्त निजी विद्यालयों के सत्र 2022-23 के लिए नौवीं और 11वीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है।