धर्मशाला: वर्ल्ड कप के चलते अग्निशमन कर्मियों की छुट्टियां रद्द 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

धर्मशाला। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में प्रस्तावित एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप के प्रस्तावित पांच मैचों के सफल आयोजन तक विभाग ने अग्निशमन कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। साथ ही पालमपुर से आठ कर्मियों का अतिरिक्त स्टाफ धर्मशाला बुलाने के साथ-साथ एक अग्निशमन वाहन भी धर्मशाला लाया गया है, जिससे यदि कोई बड़ा अग्निकांड होता है तो उसे तुरंत काबू किया जा सके।

तीन अक्टूबर से एचपीसीए स्टेडियम के अलावा रेडिसन ब्लू और ताज होटल में एक-एक अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराने के साथ विभाग यहां स्टाफ भी तैनात कर देगा। वहीं, शहर के 24 फायर हाइडेंटों के मरम्मत कार्य को भी सोमवार देर शाम तक पूरा कर लिया जाएगा, जिससे किसी प्रकार की समस्या न आए।

अग्निशमन विभाग के अग्निशमन अधिकारी ने अपनी टीम के साथ एचपीसीए स्टेडियम परिसर, होटल रेडिसन ब्लू व ताज के फायर हाइड्रेंटों का निरीक्षण कर लिया है। सभी हाइडेंटस सही पाए गए हैं।

सभी स्थानों पर उपलब्ध रहेंगे 4500 लीटर वाले अग्निशमन वाहन

एचपीसीए स्टेडियम परिसर के साथ-साथ होटल रेडिसन ब्लू व ताज में 4500 लीटर वाले अग्निशमन वाहन उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा एक वाहन इतनी ही पानी की क्षमता वाला मुख्य अग्निशमन केंद्र में तैनात रहेगा। इसके लिए एक वाहन पालमपुर से धर्मशाला लाया गया है। धर्मशाला में तीन वाहन पहले ही इतनी क्षमता के हैं।  धर्मशाला अग्निशमन अधिकारी के अलावा प्रशामक, फायर मैन, होमगार्ड और चालकों का कुल 24 लोगों का स्टाफ है जबकि आठ लोगों का स्टाफ पालमपुर से बुलाया गया है।

छह से कम नहीं होगी कर्मियों की संख्या

एचपीसीए स्टेडियम के अलावा रेडिसन ब्लू व ताज होटल परिसर में उपलब्ध करवाए जाने वाले अग्निशमन वाहन के साथ-साथ छह कर्मियों से कम संख्या नहीं होगी। जिसमें प्रशामक, फायरमैन, चालक और होमगार्ड के जवान तैनात होंगे।

धर्मशाला के मुख्य अग्निशमन केंद्र के अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र भाटिया ने कहा कि विभाग ने सभी तैयारियां कर ली हैं। शहर के सभी हाइडेंटस की मरम्मत देर सायं पूरी कर ली जाएगी। कर्मियों की छुट्टियों को रद कर दिया गया है। एचपीसीए स्टेडियम, रेडिसन ब्लू और ताज होटल परिसर में छह से अधिक कर्मियों का स्टाफ अग्निशमन वाहन के साथ तैनात रहेगा। तीन अक्टूबर से तीनों स्थानों में गाड़ियां तैनात कर दी जाएंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *