आवाज ए हिमाचल
धर्मशाला। धर्मशाला में साउथ अफ्रीका व नीदरलैंड्स के बीच कल मंगलवार को होने वाले मैच से पहले सोमवार को जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। धौलाधार की पहाडिय़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में तेज तूफान के साथ बारिश का दौर चल रहा है, जिससे मैच होने को लेकर पूरी तरह से संशय बन गया है। मंगलवार को भी बारिश बर्फबारी के ओरेंज अलर्ट है, ऐसे में बारिश होने से मैच धुल भी सकता है। इससे पहले धर्मशाला स्टेडियम में साउथ अफ्रीका टीम के भारत के साथ होने वाले एक वनडे व एक टी-20 कुल मिलाकर दो मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। अब 17 अक्तूबर को साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स में होने वाले वनडे वल्र्ड कप मुकाबले पर भी बारिश का साया छाया हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश भर में मंगलवार को बारिश के आसार जताए गए हैं और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। ऐसे में एचपीसीए संग क्रिकेट प्रेमियों में भी हल्की मायूसी छाई हुई हैं। धर्मशाला में अफ्रीकी टीम को पहले अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में दो अक्तूबर, 2015 को खेलने का मौका मिला था, जिसमें अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ टी-20 में सबसे बड़ा चेज़ कर 200 करते हुए मैच अपने नाम किया था, जबकि 15 सितंबर 2019 व 12 मार्च 2020 के भारत के साथ होने वाले एक टी-20 और वनडे बारिश ने धो दिए थे।