धर्मशाला में जुटेंगे साहित्य-कला क्षेत्र के दिग्गज
आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। पहले संस्करण के साथ ही प्रदेश में अपने खास अंदाज की धमक बिखेर चुके धर्मशाला लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे संस्करण को लेकर लोगों का इंतजार पर अब खत्म होने जा रहा है। लोग इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि धर्मशाला लिटरेचर फेस्टिवल-2023 इस बार कुछ अलग और खास होने वाला है। फेस्टिवल के दूसरे संस्करण का आयोजन 7-8 अप्रैल को धर्मशाला में होगा। इसे लेकर कांगड़ा जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह जानकारी जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल ने दी।
उन्होंने बताया कि यह दो दिवसीय आयोजन धर्मशाला में डिग्री कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा। फेस्टिवल का आगाज 7 अप्रैल को प्रातः साढ़े 10 बजे होगा। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में साहित्य-कला क्षेत्र के दिग्गजों के साथ नवोदित और प्रतिभाशाली लेखक-कलाकार-कवि शामिल होंगे। साहित्य और कला प्रेमियों को अपने पसंदीदा साहित्यकारों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। इस दौरान नामचीन साहित्यकार आकर्षक चर्चा सत्रों में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि आयोजन में मनोरंजन, प्रेरणा और शिक्षा का समन्वय होगा। प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा क्रिएटिव राइटिंग, फोटोग्राफी, लाइव कांगड़ा पेंटिंग पर कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जाएगा। चर्चा सत्रों के अलावा 7 अप्रैल सायं 5 बजे थियेटर प्ले और साढ़े 5 बजे कवि का आयोजन सम्मेलन होगा। फेस्टिवल में लोग लाइव कांगड़ा पेंटिंग का भी अनुभव ले सकेंगे। वहीं 8 अप्रैल को अन्य कार्यक्रमों के अलावा सायं 3 बजे राइटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। जिलाधीश ने सभी लोगों, साहित्य व कला प्रेमियों को फेस्टिवल में पधारने और इसका हिस्सा बनने का न्योता दिया है।
फेस्टिवल में ये स्टार साहित्यकार लेंगे चर्चा सत्रों में हिस्सा
बता दें, दो दिवसीय धर्मशाला लिटरेचर फेस्टिवल-2023 में नीलेश कुलकर्णी, विवेक अत्रे, सगुण जैन, सुनैनी गुलेरिया शर्मा, सिद्धार्थ, सौम्या संबासिवन, मनीष जैन, विनीत मोहिल,वाणी, सहर घरचोरलू, डॉ. प्रत्यूष गुलेरी, चंद्ररेखा ढडवाल, अभ्युदिता गौतम, ईशान, सीमा शर्मा, शिवम प्रोफेसर रोशन शर्मा, कर्नल वीपी सिंह, निखिल शर्मा, कर्नल आशीष बेदी, डॉ. मनदीप प्रकाश, मुबारक संधू, देव हिंदवी, जन्मजय गुलेरिया, मीनाक्षी कँवर, आशिशा चक्रवर्ती, हरिंदर चीमा, भुचुंग डी सोनम, समीर राहत, पायल, हरदीप और चांदपुरी ये स्टार साहित्यकार चर्चा सत्रों में हिस्सा लेंगे। इस मौके वे अपने व्याख्यानों के जरिए भी अपना अनुभव व ज्ञान साझा करेंगे।