आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। 67वीं हिमाचल प्रदेश सीनियर व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप गुरुवार से धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में आरंभ हो गई। इस चैंपियनशिप का शुभरंभ हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव रमेश ठाकुर ने किया। इस मौके पर वशिष्ठ अतिथि के तौर पर राजकीय आईटीआई दाढ़ी धर्मशाला के चेयरमैन अर्श अवस्थी, निदेशक अचीवर हब पब्लिक स्कूल धर्मशाला अमित भारद्वाज एवं निदेशक धौलाधार पोल्ट्री एंड कैटल इंडस्ट्री नगरोटा बगवां राजेश गुप्ता उपस्थित रहे। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुनील मनोचा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ की ओर से विशेष रूप से सर्व चंद धीमान, आरसी कटोच, पंकज शर्मा, संदीप ढींगरा, विशाल मिश्रा, रविंद्र कपूर, विकास सूद, विलास हंस और हिमाचल बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चंद्र शेखर तुर्की, अशोक ठाकुर, विजय ठाकुर, बलबीर पटियाल, सुरेंद्र शर्मा गुड्डू और अन्य उपस्थित रहे।
कांगड़ा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव विलास हंस ने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के लाहुल-स्पीति जिला को छोडक़र शेष 11 जिलों से 168 बैडमिंटन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। ये खिलाड़ी चार दिनों तक कुल 250 मैच खेलेंगे और अपना दम खम दिखाएंगे। चैंपियनशिप छह अगस्त को संपन्न होगी।