आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के मध्य खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच को लेकर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में हिमाचल सहित पंजाब हरियाणा जम्मू कश्मीर अन्य राज्यों से क्रिकेट प्रेमियों का हजूम मैच देखने के लिए भारी संख्या में धर्मशाला पहुंचा, वहीं पंजाब किंग्स व दिल्ली कैपिटल के मध्य खेले जाने वाले मैच को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह भी देखने को मिला एक और जहां क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की सुंदरता के कायल हुए तो वही धर्मशाला के ठंडे मौसम ने उन का दिन बना दिया। वहीं विभिन्न राज्यों से मैच देखने के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे दर्शकों ने कहा कि इससे पहले भी वह मोहाली व दिल्ली में क्रिकेट मैच देख चुके हैं लेकिन धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की बात ही कुछ और है।
धौलाधार पर्वत श्रृंखला की गोद में बने इस क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने का अपना ही अलग मजा है। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले ही धर्मशाला पहुंच चुके थे और इस मैच की एडवांस टिकट भी बुक करवा चुके थे वही स्टेडियम में एंट्री से पहले दर्शकों की चेकिंग की गई वह किसी भी प्रकार के डंडा व अन्य आपत्तिजनक आपत्तिजनक सामग्री को पुलिस द्वारा स्टेडियम में नहीं ले जाने दिया गया। धर्मशाला में दोपहर दो बजे से ही ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया था, ताकि बाहरी राज्यों से मैच देखने के लिए आने वाले क्रिकेट प्रेमियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।