आवाज ए हिमाचल
तरसेम जरयाल, धर्मशाला। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला (डाईट) में राज्य स्तरीय कार्यशाला के पहले चरण का समापन किया गया। इसमें जिला मंडी और सोलन से हॉस्पिटलटी एन्ड टूरिज़्म के 61 वोकेशनल प्रशिक्षकों ने भाग लिया।
समापन समारोह के मौके पर ज़िला परियोजना अधिकारी विनोद चौधरी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और राज्य स्त्रोतव्यक्ति सुरेश ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
वोकेशनल टीचर्स को प्रशिक्षित करने के लिए डाइट धर्मशाला में राज्यस्तरीय कार्यशाला 18 जुलाई से शुरू हुई थी, जो 22 जुलाई तक चल रही है।
इस मौके पर डाइट में ज़िला वोकेशनल समन्वयक डॉ. जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला में पूरे प्रदेश से टूरिज़्म एंड हॉस्पिटलटी विषय के वोकेशनल टीचर्स अलग अलग बैच वाईज जिला से भाग लिया।
कार्यशाला के पहले बैच में जिला मंडी और सोलन से 60 शिक्षक इसमें भाग ले रहे हैं, जो 18 जुलाई से 22 जुलाई तक चलेगी, इस दौरान वोकेशनल टीचर्स की शिक्षा संबंधी शंकाओं को दूर करने के अलावा पढ़ाई से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की भी की जा रही हैं।
पांच दिवसीय कार्यशाला में वोकेशनल टीचर्स को बच्चों में व्यवसायिक स्किल को बढ़ाने, विद्यार्थीओं के लिए रोजगार के अवसर, इंटर्नशिप प्रशिक्षण व 12वीं कक्षा पास करने के बाद भविष्य को लेकर जानकारी दी जा रही है।
इस मौके पर डॉक्टर जोगिंदर सिंह, स्टेट कॉर्डिनेटर ऋषव, उत्कर्ष, गौरव मेहता, आशीष कुमार पवन शर्मा आदि मौजूद रहे।