आवाज ए हिमाचल
27 फरवरी।भारत ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी-20 में छह विकेट से हरा दिया है। धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने श्रीलंका के 147 रन के लक्ष्य को चार विकेट खोकर और 19 गेंदे शेष रहते हुए हासिल कर लिया। अब भारत और श्रीलंका की टीमें चार मार्च से मोहाली में दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेलेंगी। यह विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट भी होगा।
श्रेयस अय्यर प्लेयर ऑफ द सीरीज
भारत को जीत दिलाने वाले श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया। श्रेयस ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों में तीन अर्धशतक की बदौलत 204 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 के ऊपर रहा। उन्होंने पहले मैच में 28 गेंदों पर नाबाद 57 रन, दूसरे मैच में 44 गेंदों पर नाबाद 74 रन और तीसरे मैच में 45 गेंदों पर नाबाद 73 रन की पारी खेली।
श्रेयस ने तीन मैचों की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। श्रेयस से पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में तीन मैचों में 199 रन बनाए थे।
टीम इंडिया ने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह भारत की लगातार 12वीं जीत है। इसके साथ ही भारत ने लगातार सबसे ज्यादा टी-20 जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अफगानिस्तान ने 2018-19 में लगातार 12 टी-20 मैच जीते थे। इसके अलावा रोमानिया ने लगातार 12 मैच जीते हैं, लेकिन उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा प्राप्त नहीं है।
भारत ने टी-20 विश्व में भी आयरलैंड, नामीबिया और अफगानिस्तान को हराया था। इसके बाद न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को तीन-तीन मैचों में हराया है। भारत ने घरेलू जमीन पर टी-20 फॉर्मेट में लगातार सातवीं सीरीज अपने नाम की है।
भारत ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया
भारत ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी-20 में छह विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज भी 3-0 से जीत ली है। पहला टी-20 भारत ने 62 रन और दूसरा टी-20 सात विकेट से जीता था। यह रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार चौथी सीरीज जीत है, जिसमें भारत ने विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को घरेलू टी-20 सीरीज में 3-0, वेस्टइंडीज को वनडे और टी-20 सीरीज में 3-0 और अब श्रीलंका को 3-0 क्लीन स्वीप किया है।