धर्मशाला में फर्जी एनसीबी ऑफिसर गिरफ्तार

Spread the love

सीक्रेट मिशन अंजाम देने को बर्गर कंपनी में कर रहा था काम

आवाज़ ए हिमाचल 

 विक्रम सिंह, धर्मशाला। धर्मशाला में महाराष्ट्र के एक शातिर ने खुद को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एनसीबी का आईपीएस ऑफिसर बताकर धर्मशाला में सीक्रेट मिशन को अंजाम देने से सबको हैरत में डालने का मामला सामने आया है। इसमें आरोपी महाराष्ट्र निवासी विवेक हीरा सिंह राठौर नकली आईपीएस एनसीबी अधिकारी मिशन को अंजाम देने के लिए धर्मशाला के कचहरी में एक बर्गर कंपनी में तीन अगस्त से काम कर रहा था, जिस पर शक होने पर बर्गर कंपनी के मालिक ने धर्मशाला थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके आधार पर पुलिस की जांच में उक्त महाराष्ट्र के आरोपी व्यक्ति से एक संदिग्ध कार व बाइक, जिसमें एनसीबी व गवर्नमेंट ऑफ इंडिया लिखा हुआ, नकली एनसीबी अधिकारी का आईकार्ड, पिस्टल पाउच व वॉकी-टॉकी भी प्राप्त किया है। उक्त आरोपी को खनियारा से गिरफ्तार किया गया है, जो कि किराए का कमरा लेकर रह रहा था। सूचना के अनुसार पिछले एक साल से आरोपी हिमाचल प्रदेश मे ही नकली अधिकारी बनकर रह रहा है।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धर्मशाला में अक्षित वालिया पुत्र मदन लाल वालिया निवासी गावं व डाकघर गाहलियां तहसील व जिला कांगड़ा कंपनी के मालिक के बयान पर विवेक हीरा सिंह राठौर पुत्र हीरा सिंह राठौर निवासी महाराष्ट्र के खिलाफ खुद को आईपीएस अधिकारी बताने के संदर्भ में धारा 419,171 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।

गत तीन अगस्त को विवेक हीरा सिंह राठौर अक्षित वालिया के पास नौकरी की तलाश हेतु आया था, जिस पर अक्षित वालिया ने इसे अपने कैफे में बतौर कुक रखा था।विवेक हीरा सिंह राठौर जब अपनी शिफ्ट के लिए कैफे में आता था, तो अपनी बेल्ट के साथ एक पिस्टल का पाउच (होलीस्टर) लगाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *