आवाज ए हिमाचल
प्रतिनिधि/धर्मशाला।
9 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा द्वारा अपने अधीनस्थ सभी ज़िलों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षु अध्यापकों की खेल-कूद तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता डाइट धर्मशाला में 11 अप्रैल से 13 अप्रैल 2022 तक आयोजित की जा रही है। यह अंतर जिला प्रतियोगिताएं समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक डॉ वीरेंद्र शर्मा की अगुवाई में पहली बार हो रही है।
ज़िला कांगड़ा परियोजना अधिकारी एवं प्राचार्य डाइट विनोद चौधरी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं को पहली बार करवाने का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ है। इसमें मार्च पास्ट के अलावा खेलों में वॉलीबॉल, कब्बड्डी, बेडमिंटन, टेबल टैनिस, शतरंज तथा 100 मी0, 200 मी0, 400 मी0, 800 मी0 दौड़, गोला फ़ैंक व हाई जम्प की प्रतियोगिताओं के साथ साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं एकल गीत, समूह गान, भाषण, लोक नृत्य, चित्रकला, प्रश्नोतरी तथा रंगोली आयोजित की जाएंगी।
खेल कूद प्रतियोगिता इंडोर स्टेडियम, साई स्टेडियम में प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के ऑडोटेरियम हॉल में शाम 5 बजे से शाम 8 बजे तक आयोजित होगी जबकि चित्रकला, रंगोली व शतरंज प्रतियोगिता डाइट कांगड़ा में होगी।
इन प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ 11 अप्रैल सोमवार को 11 बजे राकेश पठानिया, खेल, युवा सेवाएं तथा वन मंत्री द्वारा साई स्टेडियम धर्मशाला में किया जाएगा जबकि इसका समापन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी डा. जोगेंद्र सिंह मीडिया समन्वयक डाइट कांगड़ा स्थित धर्मशाला ने दी।