आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। जी-20 की हिमाचल के धर्मशाला में प्रस्तावित अहम बैठक के लिए सात सदस्यीय दल ने धर्मशाला पहुंचकर रैकी शुरू कर दी है। 10 या 11 अप्रैल को प्रस्तावित बैठक से पहले यहां सुरक्षा सहित तमाम सारे पहलुओं का जायजा लेने के लिए एक सात सदस्यीय हाई पावर कमेटी धर्मशाला पहुंची है। बुधवार को यह कमेटी यहां जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। उसके बाद ही बैठक के लिए स्थान फाइनल किया जाएगा। धर्मशाला में प्रस्तावित जी-20 सम्मिट के लिए धर्मशाला व आसपास के क्षेत्रों की आधा दर्जन से अधिक स्थानों की रैकी की जा रही है। बताया जा रहा है कि बैठक के लिए एचपीसीए स्टेडियम सहित आधा दर्जन स्थान देखे जा रहे हैं। गौर हो कि जी-20 की अहम बैठक को धर्मशाला में करवाने का प्रस्ताव देने से पहले प्रधानमंत्री मोदी स्वयं यहां देश भर के मुख्य सचिवों की बड़ी प्लानिंग बैठक कर चुके हैं। प्रधानमंत्री यहां की तमाम सारी व्यवस्थाओं को इस बहाने पहले ही जांच चुके हैं। इसके अलावा देश भर के पर्यटन मंत्रियों की बैठक भी धर्मशाला में हो चुकी है।
इस बैठक में राष्ट्रीय पर्यटन नीति पर चर्चा के साथ साथ कई अहम मसलों पर देश भर के सुझाव लिए गए थे। जी-20 सम्मिट में भाग लेने के लिए दुनिया के विभिन्न दशों के प्रतिनिधियों के ठहरने और मीटिंग स्थल तक पहुंचने में टै्रफिक, बैठक स्थल की दूरी और सुरक्षा सहित सभी पहलुओं का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है।
उधर उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल का कहना है कि सात लोगों की टीम यहां पहुंच चुकी है। बुधवार को प्रशासन के साथ बैठक होगी। इससे पहले टीम हर पहलु की रैकी कर रही है। जिला प्रशासन इस बड़ी एवं अहम बैठक की मेजबानी के लिए विशेष योजना के आधार पर तैयारी कर रहा है।