धर्मशाला में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के मौका पर हुए रेडक्रॉस लक्की ड्रॉ का परिणाम घोषित

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

06 फरवरी।सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी ओम प्रकाश शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के आयोजन के दौरान पुलिस मैदान, धर्मशाला में सोसायटी द्वारा रेडक्रॉस लक्की ड्रा आम जनता के समक्ष निकाला गया। इस अवसर पर 26 जनवरी को रेडक्रास लक्की बैग ड्रा के परिणामों में टिकट नम्बर 072188 को मोटरसाइकल, टिकट नम्बर 040863 को लैपटॉप, टिकट नम्बर 043637 को 32 इंच एलईडी टीवी, टिकट नम्बर 026211 को रेफ्रिजरेटर, टिकट नम्बर 034176 को वाशिंग मशीन, टिकट नम्बर 034704 को माइक्रोवेव ओवन, टिकट नम्बर 019248 को वॉटर प्यूरीफायर, टिकट नम्बर 057886 तथा 024480 को सीलिंग फैन और टिकट नम्बर 073769 व 044564 को 2500 रूपये का सांत्वना पुरस्कार निकला।
सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने बताया कि यह विजयी पुरस्कार प्राप्त करने के लिए विजेता को मूल टिकट एक माह के भीतर जिला रेडक्रास सोसायटी के कार्यालय में जमा करवानी आवश्यक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *