आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला, 24 जून। पुलिस थाना धर्मशाला के अंतर्गत स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल फील्ड यूनिट ने पंजाब के एक युवक को पासू गांव में 15.88 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना धर्मशाला में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स टीम के एसआई मदन लाल, हैड कांस्टेबल दीपक व आरक्षी दिलबाग सिंह ने पंजाब के एक युवक को 15.88 ग्राम चिट्टे सहित पासू में गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संदीप कुमार (19) पुत्र राज कुमार निवासी वार्ड नंबर-13 तहसील व जिला तरनतारन (पंजाब) के रूप में हुई है।
इस दौरान आरोपी ने बताया कि वह बुधवार ही पंजाब से धर्मशाला आया था। वह यह नशीला पदार्थ पंजाब से ही लेकर यहां बेचने आया था। डीएसपी धर्मशाला बलदेव दत्त शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।