धर्मशाला में खालिस्तान के झंडे लगने पर गुस्से में आप,प्रदेश भर में किया प्रदर्शन

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

10 मई।धर्मशाला विधानसभा परिसर में खालिस्तान के झंडे लगाएं जाने के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि जब प्रदेश का महत्वपूर्ण स्थान में देश विरोधी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है तो प्रदेश का आम आदमी कैसे सुरक्षित रह सकता है।

इसी मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन किए। इस दौरान कार्यकर्ता ने जिला उपायुक्तों, अतिरिक्त उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपे हैं।राजधानी शिमला में हिमाचल आप संगठन मंत्री व सतेंद्र टोंगर के अध्यक्षता में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस्तीफे की मांग की। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है।

धर्मशाला विधानसभा परिसर में खालिस्तान के झंडे लग रहे हैं तो कभी अलगाववादी समूह सिख फ़ॉर जस्टिस (एसएफ जे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से प्रदेश सरकार के खिलाफ धमकी भरा ऑडियो संदेश जारी किए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने कुल्लू,हमीरपुर,चंबा,मंडी,कांगड़ा, सोलन,शिमला,ऊना,किनौर,बिलासपुर सहित कई जगहों पर प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *