धर्मशाला में कूड़ा शुल्क न चुकाने वाले व्यापारियों का कटेगा बिजली व पानी का कनेक्शन

Spread the love

खनियारा में बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र के रखरखाव को जारी किए 1.30 करोड़

आवाज़ ए हिमाचल 
 
धर्मशाला। धर्मशाला में कूड़ा शुल्क न चुकाने वाले कारोबारियों पर नगर निगम सख्त हो गया है। वीरवार को नगर निगम के जनरल हाउस में ऐसे दुकानदारों का बिजली व पानी का कनेक्शन काटने का फैसला लिया गया। नगर निगम धर्मशाला की ओर से ढाई माह बाद आयोजित जनरल हाउस में व्यापारियों की ओर से कूड़ा शुल्क न चुकाने को लेकर पार्षदों व अधिकारियों ने रोष व्यक्त किया। वहीं कूड़ा एकत्रित करने वाली कंपनी के सदस्यों का कहना है कि निगम के बाजार एरिया में व्यापारी वर्ग से नियमित तौर पर कूड़ा एकत्रित किया जाता है, लेकिन अधिकतर व्यापारी ऐसे हैं, जो लंबे समय से कूड़ा एकत्रित करने के बदले शुल्क नहीं देते हैं। इस पर निगम प्रशासन की ओर से ऐसे व्यापारियों की लिस्ट तैयार कर जुर्माने का प्रावधान करने पर सहमति बनी है।

श्यामनगर और रामनगर वार्ड में संशोधित जल आपूर्ति परियोजना पर चर्चा हुई। इसमें यह बताया गया कि इन दोनों वार्डों में संशोधित जल आपूर्ति परियोजना के तहत 13.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए स्टोरेज टैंकों और तीन सप्लाई टैंकों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी। अगस्त माह में नगर निगम के खनियारा वार्ड में बादल फटने से नुकसान प्रभावित क्षेत्र के रखरखाव के लिए निगम की ओर से 1.30 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इसमें नाले के तटीकरण के साथ प्रभावित घरों के साथ लगती जगह में डंगा लगाने का कार्य किया जाएगा।
मर्ज एरिया में सीढ़ियों, गलियों और रास्तों पर खर्च होंगे 12.50 करोड़ स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्मार्ट सिटी एरिया के बाहर लगते मर्ज एरिया में सीढ़ियों, गलियों और रास्तों के कार्य पर 12.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी की ओर से यह पहली बार है जब एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) के बाहर क्षेत्रों पर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पैसा खर्च किया जाएगा। इसके तहत नगर निगम के खेल परिसर, सकोह, बड़ोल, दाड़ी, कंड, खनियारा, सिद्धपुर और सिद्धवाड़ी में सीढ़ियों, गलियों और रास्तों पर कार्य किया जाएगा।

आईआईटी खड़गपुर से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर लिए जाएंगे सुझाव
नगर निगम धर्मशाला क्षेत्र में आईआईटी संस्थान खड़गपुर से ठोस कचरा प्रबंधन के लिए सुझाव लिए जाएंगे। इसके लिए संस्थान से प्रस्ताव आया है। जिसके तहत संस्थान के साथ एमओयू साइन होगा। इसके तहत खड़गपुर की टीम बेहतर कचरा नियंत्रण के लिए अपने सुझाव देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *